नई दिल्ली- टीवी पर आज कल ‘कौन बनेगा करोड़पति’ छाया हुआ हैं, जैसे ही ९ बजते हैं लोग टीवी के सामने बैठ जाते हैं. ‘कौन बनेगा करोडपति’ यह एक रियालिटी गेम शो हैं. लेकिन अब छोटे पर्दे का पॉपुलर शो अमिताभ बच्चन का सपना कौन बनेगा करोड़पति अब बंद होने वाला हैं.अब यह शो बस कुछ दिनों का मेहमान हैं.
खबरों के मुताबिक़ २३ अक्टूबर को इस शो का लास्ट एपिसोड टेलीकास्ट होगा, और इसके बाद दो नए शोज शुरू होगा. आपको बता दे कि ९ बजे आएगा रिश्ते लिखेंगे हम नया, जो की पहरेदार पिया की, का सीक्वल होगा. ९.३० बजे से हासिल यह शो आएगा. कौन बनेगा करोडपति के आखिरी एपिसोड वाले दिन सोनी पर हॉरर रोमांस शो एक दीवाना था शुरू होगा. यह शो १० बजे से शुरू होगा.
जब से कौन बनेगा करोडपति शुरू हुआ हैं तब से यह टीआरपी चार्ट्स में टॉप पर है. बता दें, कौन बनेगा करोड़पति- ९ का पहला एपिसोड 28 अगस्त को ऑनएयर हुआ था. 1 महीने में ही अमिताभ के शो ने सभी टीवी शोज को पछाड़ दिया है.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.