कलर्स टीवी का सबसे चर्चित शो ‘बिग बॉस’ सीजन 11 में कंटेस्टेंट्स की लड़ाई का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा. इस हफ्ते घर से बाहर जाने के लिए 5 कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट किया गया था. नॉमिनेट होने वालों की लिस्ट में मशहूर एक्ट्रेस हिना खान भी शामिल थीं, लेकिन पड़ोसियों के राइट ने उन्हें बचा लिया जबकि दूसरे कंटेस्टेंट्स को मुश्किल में डाल दिया.
‘अंगूरी भाबी’ के नाम से मशहूर होने वाली शिल्पा शिंदे को सबसे ज्यादा 7 लोगों ने इस हफ्ते घर से बाहर जाने के लिए वोट किया. अर्शी खान, हितेन और बंगदी ने शिल्पा के खिलाफ वोट करते हुए कहा कि इन्होंने शो की शुरुआत में ही बिना वजह से झगड़ा करने की कोशिश की है. शिल्पा शिंदे के पुराने दुश्मन विकास गुप्ता ने भी उनके खिलाफ वोट किया और कहा कि हर बार झगड़े की शुरुआत यह करती हैं.
ज्योति कुमारी को इस हफ्ते 5 कंटेस्टेंट्स ने घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया है. सपना चौधरी ने ज्योति के खिलाफ वोट करते हुए आरोप लगाया कि वह किसी से भी तमीज से बात नहीं करती है. ज्योति के खिलाफ वोट करने वाले बाकी कंटेस्टेंट्स भी सपना की बात से एग्री दिखे.
जुबैर खान के खिलाफ 5 कंटेस्टेंट्स ने वोट किया है. जुबैर को नॉमिनेट की वजह बताते हुए कंटेस्टेंट्स का कहना था कि यह बिना वजह से लोगों से झगड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.