नई दिल्ली- दिल्ली मेट्रो के मुसाफिरों को तो कुछ समय से झटके पर झटके लग रहे हैं. एक बार फिर दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ने वाला हैं. मेट्रो का नया किराया ३ अक्टूबर से लागू होगा। डीएमआरसी का कहना हैं की मेट्रो का किराया बढ़ाने का फैसला कोई नया नहीं हैं, और किराया बढ़ाने का फैसला मई में ही ले लिया गया था.
मेट्रो का बढ़ा हुआ किराया १ अक्टूबर से ही बढ़ने वाला था, लेकिन १ और २ अक्टूबर को छुट्टी होने की वजह से किराया ३ अक्टूबर से बढ़ेगा। बढ़े हुए किराये का पहला फेज़ लागू होने से पहले मेट्रो का न्यूनतम किराया 8 रुपए होता था, जो अब दस रुपए होगा. जबकि अधिकतम किराया 30 रुपए होता था, जो मई में 50 रुपए किया गया और अब 3 अक्टूबर के बाद 60 रुपए हो जाएगा.
अब 5 से 12 किलोमीटर की दूरी के लिए अभी 15 रुपए किराया लगता है, जो 3 अक्टूबर से 20 रुपए हो जाएगा. जबकि इतनी ही दूरी के लिए मई के पहले मेट्रो का किराया महज़ 12 रुपए था. 12 से 21 किलोमीटर की दूरी के लिए अब तक मेट्रो में 30 रुपए लगता है, जो अब 40 रुपए हो जाएगा. जबकि इसी दूरी के लिए मई के पहले अधिकतम 21 रुपए किराया होता था.
मेट्रो से 21 से 32 किलोमीटर तक मेट्रो में सफर के लिए अभी 40 रुपए किराया चुकाना पड़ता है, लेकिन अक्टूबर से ये 50 रुपए हो जाएगा. जबकि मई के पहले इतनी ही दूरी के लिए किराया 25 रुपए हुआ करता था. अभी आप अगर 32 किलोमीटर से ज्यादा सफर करते हैं तो आपको 50 रुपए किराये के तौर पर चुकाने होते हैं, लेकिन अक्टूबर से यही किराया 60 रुपए हो जाएगा, जबकि मई से पहले 30 रुपए ही हुआ करता था.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.