2 जून से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने वाली 8 टीमों में से भारतीय टीम को छोड़कर बाकी 7 टीमों ने अपनी -अपनी टीमों को घोषित कर दिया है। हालांकि भारत को टीम घोषित करने की एक समय-सीमा दी गयी थी। भारत ने उसके बाद भी अपनी टीम घोषित नहीं की। भारत के टीम घोषित न करने के कारण उसके चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने को लेकर अभी भी रहस्य बना हुआ है। BCCI और ICC के बीच चल रही अनबन और हालिया विवाद को इसका कारण बताया जा रहा है। BCCI ने विवाद के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से अपने आपको दूर रखने तक की बात कह दी थी।
क्या है विवाद?
बिग 3 फॉर्मूले को लेकर ICC-BCCI के अधिकारिओ के बीच चल रही बातचीत का अभी तक कोई हल नहीं निकल सका है। अगर इस कारण से भारत चैंपियंस ट्रॉफी से अपना नाम हटवा लेता है तो इससे इससे भारत ही नहीं विश्व क्रिकेट प्रेमियों को काफी आघात पहुंचेगा।
क्या है बिग 3 फार्मूला?
बिग 3 फॉर्मूले में तीन देश शामिल है ; भारत , ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड। बिग 3 फॉर्मूले को देशो से ज्यादा लाभ लेने क लिए बनाया गया था। ICC के नए नियमों में भारत की होने वाली कमाई और भारत की ताकत को सीमित करने का फैसला लिया गया है। इसी कारण BCCI और ICC के बीच तनाव बना हुआ है। अब यदि ये विवाद सुलझा लिया जाता है तो भारत चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेता दिखाई देगा यदि ये मामला नहीं सुलझता है, तो क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये एक बड़ी दुखद खबर होगी क्योंकि इस वजह से भारत चैंपियंस ट्रॉफी से अपना नाम भी वापस ले सकता है। भारत को अपना पहला चैंपियंस ट्रॉफी का मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। भारत और पाकिस्तान के बीच काफी समय से कोई मैच नहीं खेला गया है।
यदि ICC और BCCI का विवाद सुलझ जाता है तो डिफेंडिंग चैंपियन भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 4 जून को खेलेगा। ऐसे में सभी क्रिकेट प्रेमी यही चाहेंगे की जल्द से जल्द ये विवाद निपट जाये ताकि इन दोनों टीमों में एक बार फिर से घमासान देखने को मिले क्योंकि क्रिकेट प्रेमी इस मुकाबले का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। अब देखना होगा कि ये विवाद कितनी जल्दी ख़तम होता है।
सौरभ सिंह
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.