नई दिल्ली- अभिनेता और फ़िल्म निर्माता संजय दत्त की फिल्म ‘भूमि’ २२ सितम्बर को रिलीज़ हो रही है. इस फिल्म का एक गाना है ‘ट्रिप्पी-ट्रिप्पी’ जो की लोगों के दिल को छू चुका है. इस गाने पर सनी लियोनी आइटम नंबर करते नज़र आ रही हैं.
लोगो में इस गाने का क्रेज इतना ज्यादा हो गया है,कि लोगों ने अभी से इस गाने पर अपने स्टेप करके वीडियो अपलोड कर रहे है. अभी तो फिल्म रिलीज़ होने में कुछ समय है पर फिर भी फिल्म का क्रेज़ लोगो में अभी से हैं. इस गाने ने तो लोगो का दिल जीत लिया, अब देखना यह है कियह गाना फिल्म को कहां ले जाती है।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.