नई दिल्ली- दिल्ली में मेट्रो केवल एक मात्र माध्यम है जिससे लोग सफर करते हैं. दिल्ली के एक कोने से दूसरे कोने में जाना हो हर कोई मेट्रो का ही इस्तेमाल करता है. लेकिन अब मेट्रो भी सुरक्षित नहीं रही. आपको बता दें कि यह वारदात सोमवार देर रात १० बजे की है.जब मेट्रो येलो लाइन यानी गुड़गांव समयपुर बादली लाइन पर चल रही थी. मेट्रो के दरवाजा खुला रह गया और मेट्रो चल पड़ी. और कुछ नहीं तो मेट्रो टनल में जाते ही रफ़्तार पकड़ लिया।
यह घटना तब की है जब मेट्रो ट्रेन गुड़गांव की तरफ से आकर विश्वविद्यालय की ओर जा रही थी. चावड़ी बाज़ार मेट्रो स्टेशन तक तो सबकुछ ठीक रहा, लेकिन चावडी बाजार से जैसे ही मेट्रो आगे बढ़ी, कोच का एक दरवाजा बंद ही नहीं हुआ. यूं तो मेट्रो के दरवाजों में सेंसर लगे होते हैं और दरवाजा बंद नहीं होने तक मेट्रो आगे नहीं बढ़ती है, लेकिन यहां कुछ ऐसी तकनीकी खराबी आयी कि दरवाजा खुला होने के बावजूद मेट्रो ने रफ्तार पकड़ ली और चांदनी चौक की तरफ बढ़ गई.
टनल के भीतर पहुंचते ही मेट्रो ने तेज रफ़्तार पकड़ ली. ऐसे तो अब तक यह कहा जाता था की जब तक मेट्रो का दरवाज़ा बंद नहीं होता तब तक मेट्रो चलती नहीं है, लेकिन यह हादसा देखकर सारे मुसाफिर दंग रह गए. चांदनी चौक तक तो मेट्रो खुली थी. चांदनी चौक तक तो मेट्रो में मेट्रो के स्टाफ भी सवार हो गए. लेकिन काफी कोशिश के बाद भी मेट्रो का दरवाज़ा बंद नहीं हुआ. यहां तक कि कश्मीरी गेट तक भी दरवाजा खुला ही रहा.
हालांकि डीएमआरसी का कहना है कि तकनीकी खराबी की वजह से आंशिक तौर पर मेट्रो के दरवाजे खुले रह गए और अगले ही स्टेशन पर मेट्रो के स्टाफ ने एहतियात के तौर पर दरवाजे को गार्ड कर लिया, ताकि कोई हादसा न हो. कश्मीरी गेट पर मेट्रो का दरवाजा बंद कर लिया गया. और विश्वविदयालय पर मेट्रो खली कर दी गयी.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.