मैक्सिको : मैक्सिको मे आये भीषण भूकंप ने इस बार सबको हिला कर रख दिया है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 8.2 मापी गई एव तीव्रता को देखते हुए सुनामी की भी आशंका जताई जा रही है. भूकंप का स्थान दक्षिण-पश्चिम में स्थित पिजिजिपान से 123 दूर चियापास के तट पर जमीन से 33 किमी नीचे दर्ज किया गया है। साथ ही साथ मैक्सिकों, ग्वांटेमाला, एल साल्वाडोर, कोस्टा रिका, निकारगुआ, पनामा और ईक्वाडोर मे सुनामी के खतरे के चलते हाई अलर्ट कर दिया गया है सुनामी की चेतावनी को लेकर यह कहा गया है कि समुद्री तटों पर 3 मीटर तक की लहरें आ सकती है.

इससे पहले चीन मे आये भूकंप की तीव्रता 7 मापी गयी थी जिससे 20 लोगो के मरने और 400 लोगो की घायल होने की खबर सामने आयी थी. सिनजियांग में बुधवार को आए भूकंप की 6.6 तीव्रता मापी गयी थी. जिसमें 32 लोग घायल हो गए थे. इसी महीने फिलीपींस के लुजॉन द्वीप पर भी 6.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था.







Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.