हार्दिक पंड्या ने श्रीलंका दौरे पर अपने हरफनमौला खेल से सबका ध्यान खींचा है. टेस्ट सीरीज में धूम मचाने के बाद हालांकि वनडे सीरीज में उन्हें उतनी सफलता नहीं मिली. सीरीज के आखिरी वनड में वे प्लेइंग इलेवन से बाहर रहे. दूसरी तरफ पंड्या इन दिनों अपने खेल से नहीं, बल्कि बॉलीवुड ऐक्ट्रस परणीति चोपड़ा के साथ अफेयर की खबरों की वजह से सुर्खियों में हैं.
माना जा रहा है कि हार्दिक पांड्या के दिल में परिणीति चोपड़ा को अलग जगह मिल गई है. दरअसल इसकी शुरुआत हुई परिणीति के एक ट्वीट से हुई है. इसके जबाव में 23 साल के पंड्या ने कुछ ऐसा लिख दिया कि फैंस मान बैठे हैं कि पंड्या-परिणीति में कुछ जरूर चल रहा है. पिछले दिनों परिणीति ने एक साइकिल की तस्वीर शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘अमेजिंग पार्टनर के साथ एक परफेक्ट ट्रिप, प्यार परवान चढ़ रहा है.’
फिर क्या था- पंड्या ने परिणीति के इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘क्या मैं गेस कर सकता हूं? मेरी समझ में यह क्रिकेट और बॉलीवुड का अगला लिंक हैं. अच्छी तस्वीर. इसके बाद तो यह स्टोरी फैंस में आग की तरह फैल गई. लोगों ने इसका जमकर मजे लेना शुरू कर दिया.सोशल मीडिया पर काफी रिएक्शंस आने शुरू हो गए. एक यूजर ने लिखा लड़का हिरोइन पर लट्टू हो चुका है, खेल पर ध्यान दे भाई.
हार्दिक पंड्या अपने लुक्स को लेकर लगातार सुर्खियों में रहे हैं. हाल ही में सुनील गावस्कर ने क्रिकेटर्स के भड़कीले लाइफ स्टाइल पर नाराजगी जताई थी. तब उन्होंने टीम इंडिया को निशाने पर लेते हुए तंज कसा था.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.