‘स्टार भारत‘ (लाईफ ओके-रिब्रांडेड) के बहुचर्चित भजन रिएलिटी शो ‘ओम् शांति ओम्‘ के एक्ट में रणवीर सिंह अपने पावरफुल परफार्मेस के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए तैयार है। रणवीर अपनी एपिक फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के गजानना गीत पर पावर पैक्ड परफॉर्मेंस के साथ शो के पहले एपिसोड का शुभारंभ करेंगे। रणवीर न केवल अपना जादुई प्रदर्शन करेंगे, बल्कि 14 उत्कृष्ट आवाजों का परिचय भी कराएंगे तथा महागुरू के रूप में अवतरित होने वाले परम पूज्य स्वामी रामदेवजी के एकदम नए म्यूजिक रिएलिटी शो ‘ओम् शांति ओम्‘ की अवधारणा से भी दर्शकों को अवगत कराएंगे।
Also Read: हनीप्रीत, बन सकती है राम रहीम की उत्तराधिकारी
‘ओम् शांति ओम्‘ के बारे में रणवीर से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ‘ओम् शांति ओम्‘ की अवधारणा एकदम अद्भुत है। शो के ओपनिंग एपिसोड का हिस्सा बनकर प्रतिभागियों को दर्शकों से रूबरू कराते हुए मैं बहुत प्रसन्न हूं। मैं अपने स्पेशल स्टेज परफार्मेस के साथ जोश के साथ आरंभ करूंगा। अधिक जानने के लिए 28 अगस्त की शाम 6 बजे शो का शुभ आरंभ अवश्य देखें।
Also Read: राम रहीम मामले में भारत पर चीन का तंज
इस शो में 14 प्रतिभागी एकसाथ भाग लेकर परम्परागत भक्ति गीतों को नए रूप में प्रस्तुत कर अपने वैविध्यता का प्रदर्शन करेंगे ।
रणवीर सिंह ‘गजानन …’ पर परफार्म करने के साथ शो के शुभ-आरंभ एक्ट में 14 उत्कृष्ट आवाजों का परिचय देकर स्टार इंडिया के चैनल लाईफ ओके को एक नए अंदाज में स्टार भारत के रूप में ‘रि-लांच’ करेंगे। इस शो के निर्णायकों में सोनाक्षी सिन्हा, शेखर राजीवानी और कनिका कपूर शामिल हैं। शो को अपराशक्ति खुराना होस्ट करेंगे।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.