कपिल शर्मा के सेट से खबरें आ रही हैं कि शो के मेहमानों को एक बार फिर लौटना पड़ा है। पता लगा है कि ‘बादशाहों’ की टीम वक्त पर सेट पर पहुंच चुकी थी, लेकिन कपिल शर्मा की नींद ही नहीं खुली। इससे पहले कपिल ने ‘मुबारकां’ की टीम बैरंग लौटाया था। मनोज तिवारी के साथ भी वे एेसा हाल ही में कर चुके हैं। दो महीने पहले भी ‘जब हैरी मेट सेजल’ की टीम शूटिंग के लिए पहुंची थी तब भी शाहरुख़ और अनुष्का को शूटिंग से वापस लौटना पड़ा था। यह आम हो चुका है कि कपिल बार-बार सेलेब्रिटीज़ के साथ शूटिंग कैंसल कर रहे हैं।
Also Read: राम रहीम को सजा आज ढाई बजे
Also Read: रणवीर सिंह नए म्यूजिक रिएजिलटी शो में ओपनिंग एक्ट प्रस्तुत करेंगे
इस बार तो खबर है कि अजय देवगन ने कपिल की टीम पर खूब खीज उतारी है। अजय ‘बादशाहो’ के पूरी टीम यानी इमरान हाशमी, ईशा गुप्ता, इलियाना डिक्रूज के साथ ‘द कपिल शर्मा शो’ के सेट पर पहुंच गए थे। एेसा तब हुआ था जब कपिल की टीम ने उन्हें एक तयशुदा वक्त पर सेट पर पहुंचने को कहा था। शनिवार सुबह जब टीम सेट पर पहुंची तो कपिल गायब थे। टीम से बताया कि वे पास ही के एक होटल में हैं और जल्द आ जाएंगे। कुछ देर बाद ‘बादशाहो’ की टीम को बताया गया कि कपिल तो सो कर ही नहीं उठे हैं और दो घंटे भी उन्हें आने में लग सकते हैं।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.