लखनऊ। अक्षय कुमार लखनऊ में है. वहां राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ स्वच्छता को बढ़ावा देने की एक कैंपेन का हिस्सा बनने आये हैं. इसी बीच अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर ने लखनऊ में लोगों से स्वछता अभियान से जुड़ने की अपील की। इसी दौरान सीएम योगी ने अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर के साथ एक स्कूल में झाड़ू लगाकर इस अभियान की शुरूआत की है। इसके बाद सीएम योगी ने दोनों कलाकारों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।
बता दें कि अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा भी कुछ ऐसी ही थीम पर आधारित है. लखनऊ में उनके साथ फिल्म की हिरोइन भूमि पेडनेकर भी शामिल है. जिसमें एक लड़की खुले में शौच के खिलाफ आवाज उठाती है। इस फिल्म में स्वचछता और खुले में शौच मुक्त भारत बनाने को लेकर अहम संदेश दिए गए हैं। फिल्म ‘टॉयलेट’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.