गुत्थी के नाम से मशहुर सुनील ग्रोवर 3 अगस्त को 40 साल के हो गए है. गुत्थी की भूमिका से शुरुवात करके उन्होंने मशहूर गुलाटी जेसे हास्य कलाकार की भूमिका निभाकर दर्शको का काफी मनोरंजन किया है. कम ही लोग जानते हैं कि सुनील शादीशुदा है। उनकी पत्नी का नाम आरती है जो कि इंडस्ट्री में नॉन एक्टिव हैं। दोनों का एक बेटा है जिसका नाम मोहन है।.
एक इंटरव्यू के दोरान सुनील ने बताया की कपिल के शो से बाहर होने के बाद उन्होंने ने अपनी फीस बढ़ा दी है। द कपिल शर्मा शो के लिए वो एक एपिसोड का 7-8 लाख रुपए चार्ज करते था लेकिन अब उन्होंने अपनी फीस दोगुनी कर दी है। उन्होंने ये भी बताया की कपिल शर्मा का शो छोड़ने के बाद सुनील को कई अच्छे शोज का ऑफर मिला। लेकिन वे स्टेज शो और गेस्ट अपीयरेंस पर फोकस कर रहे हैं। सुनील अब एक अपीयरेंस के लिए अब 13 लाख रुपए फीस ले रहे हैं।
टीवी से जुड़ने से पहले सुनील दिल्ली के रेडियो मिर्ची में भी काम कर चुके हैं। रेडियो मिर्ची के लिए उनकी पॉपुलर सीरीज ‘हंसी के फब्बारे’ को होस्ट किया करती थे , जिसमें उनके कैरेक्टर के नाम को सुदर्शन के नाम से जाना जाता था. सुदर्शन को बेहूदा जोक्स को फनी तरीके से पेश करने के लिए जाना जाता था।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.