नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्री के लिए जिओ एक चमत्कार साबित हुआ है. जिओ की सफलता से मुकेश अंबानी एशिया के दूसरे सबसे अमीर बन गए हैं. अंबानी ने पिछले वित्त वर्ष में करीब 12.1 बिलियन डॉलर की वेल्थ को जोड़ी है। पूंजी के मामले में चीन के कारोबारी ली का शिंग को पछाड़ दिया है। अब उनकी कुल पूंजी 34.8 बिलियन डॉलर हो गई है। वहीं, दूसरी ओर चीन के कारोबारी ली का शिंग की नेट वर्थ 33.3 बिलियन डॉलर हो गई है।
Also Read: मारुति सुजुकी की घरेलु बिक्री मे 22 फीसदी का इजाफा
रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी जियो में अबतक 31 बिलियन डॉलर का निवेश कर चुके हैं। कंपनी की 90 फीसद कमाई पेट्रोकेमिकल, रिफाइनिंग से हो रही है. इसके अलावा रिटेल, मीडिया और नेचुरल गैस की माइनिंग में भी कमाई हो रही है। वही कुछ दिन पहले रिलायंस द्वारा 1500 का फोन लांच करने से जिओ की मार्किट का बेस बढेगा।
Also Read: हर महीने बढेंगे सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम
21 जुलाई को हुई रिलायंस की बैठक में अंबानी ने जियो को अपने एसेट का एक ज्वैल बताया है। इसके साथ साथ उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में जियो देश का सबसे बड़ा डेटा सर्विस प्रोवाइडर, प्रोडक्ट और एप्लिकेशन प्लेटफॉर्म बनेगा।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.