छोटे पर्दे की जानी मानी अदाकारा मौनी रॉय जल्द ही अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ के साथ बॉलिवुड में भी शुरूआत करने जा रही हैं। हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि सलमान खान की सिफारिश करने पर मौनी को यह फिल्म मिली, लेकिन अब फिल्म के निर्माता रितेश सिधवानी ने मौनी का बचाव करते हुए कहा है कि मौनी को इस फिल्म में उनकी प्रतिभा के चलते लिया गया है, न कि किसी की सिफारिश पर।

Mouni Roy
हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘इनसाइड एज’ की सक्सेस पार्टी के मौके पर जब रितेश सिधवानी से पूछा गया कि क्या वाकई में मौनी को यह फिल्म सलमान खान की सिफारिश की वजह से मिली है? तो इसके जवाब में रितेश ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं, तो किसी ने उनकी सिफारिश नहीं की थी। वह बेहद प्रतिभाशाली ऐक्ट्रेस हैं। यह कहकर कि किसी ने उनकी सिफारिश की है, इसलिए उन्हें फिल्म में लिया गया, यह उनकी प्रतिभा को नजरअंदाज करने जैसा होगा। इस फिल्म के लिए उन्होंने शानदार ऑडिशन दिया था। फरहान अख्तर और फिल्म की निर्देशिका रीमा कागती समेत हम सभी ने उनका ऑडिशन देखा और उसके बाद ही हमने उन्हें चुना, जैसे कि हम अन्य कलाकारों को चुनते हैं। ऑडिशन देने के बाद ही वह इस फिल्म का हिस्सा बनीं, किसी सिफारिश के आधार पर नहीं।’
रितेश ने इस बात की पुष्टि की है कि फिल्म में मौनी अक्षय कुमार के साथ एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी और इस समय वह इंग्लैंड के लीड्स में इस फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। उन्होंने यह भी बताया कि लीड्स में शूटिंग अगस्त के अंत तक चलेगी और उसके बाद पंजाब में इस फिल्म के अगले शेड्यूल की शूटिंग शुरू होगी।







Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.