पाकिस्तान के 3 बार प्रधानमंत्री बने ‘पंजाब के शेर’ कहे जाने वाले नवाज शरीफ ने कभी अपना कार्यकाल पूरा नहीं किया। उनकों कभी राष्ट्रपति कार्यकाल के जरिए, कभी सेना और अब न्यायपालिका के द्वारा सत्ता से बाहर निकाल दिया गया हैं। शरीफ का जन्म 1949 में लाहौर के एक उद्योगपति परिवार में हुआ। नवाज ने पंजाब विश्विवद्यालय से अपनी कानून की पढ़ाई पूरी करने बाद पिता की इस्पात कम्पनी में काम शुरु किया।
नवाज शरीफ पहले वित्त मंत्री फिर पंजाब के मुख्यमंत्री पद पर चुने गए। उसके बाद सन् 1990 में पहली बार प्रधानमंत्री के पद पर नियुक्त किए गए। सत्तारूढ़ पार्टी पीएमएल-एन के मुखिया शरीफ जून, 2013 में तीसरे कार्यकाल में सत्ता पर आसीन होने के बाद से सभी सुनामी से पार पाने में सफल रहे लेकिन सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद नवाज के करियर को एक बड़ा झटका लगा है। जिसकी वजह से पाक्सितान की अर्थव्यवस्था भी डगमगा गई है। पनामा लीक केस सामने आने के बाद शरीफ और उनका परिवार परेशानियों से घिर गया है, जिससे निकलना उनके लिए नामुमकिन होगा।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.