अक्षय कुमार की जल्द ही रिलीज़ होने वाली फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा का नाम पहले संडास एक प्रेम कथा रखा गया था. इस बात का खुलासा अक्षय कुमार ने खुद ही गुरुवार को अपनी मूवी के प्रमोशन में किया.
फिल्म के हट के इस टाइटल के बारे में अक्षय का यह कहना था की फिल्म के लेखक सिद्धार्थ और गरिमा ने ही फिल्म के ओरिजिनल टाइटल के बारे में सोचा था. फिर इसमें बदलाव करते हुए टॉयलेट शब्द का इस्तेमाल करना बेहतर समझा. अक्षय का यह कहना था कि चार साल तक ये स्क्रिप्ट हर स्टार के पास गई थी, मगर सबने ये स्क्रिप्ट वापस कर दी थी और किसी ने भी इस फिल्म के लिए हां नहीं भरी. फिर जब मुझे ये स्क्रिप्ट मिले मेने तुरंत इसके लिए हां भर दी थी क्योंकि मुझे ये बहुत पसंद आई थी.
अक्षय ने फिल्म के एक गाने ‘हंस मत पगली’ में हीरोइन को स्टॉक किए जाने को लेकर उठ रहे सवालों पर कहा कि वो किरदार ही कुछ इस तरह का है. साथ ही अक्षय ने कहा है कि एक व्यक्ति में सारी अच्छाइयां ही तो नहीं दिखाई जा सकती हैं. अनुपम खेर ने अक्षय की बात का बचाव करते हुए कहा है कि एक व्यक्ति में अगर किसी तरह की बुराई नहीं दिखाई जाएगी तो फिर फिल्म में उसमें होने वाले पॉजिटिव बदलावों को नहीं दिखाया जा सकता है.
हाल ही मे लंदन में भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच हुए फाइनल मुकाबले के दौरान तिरंगे को गलत तरीके से लहराने का अक्षय पर इल्जाम लगा था. अक्षय का यह कहना है कि स्वच्छता के प्रति आम लोगों के नजरिए में बदलाव की बात करते हुए अपनी फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ को इसी बदलाव की एक सराहनीय कोशिश बताया है.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.