जब बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने अपनी मौजूदगी से स्टार प्लस के डांस + सीजन की शोभा बढ़ाई, तो दर्शकों को कतई अंदाजा नहीं था कि वे क्या अनुभव करने जा रहे हैं। उत्साह, गैरमिलावटी डांस और हास्य से भरपूर रात में, शाहरुख खान ने न सिर्फ जजेस और होस्ट राघव जुयाल से बल्कि शो के सभी प्रतिभागियों से भी बातचीत की। उन्होंने सभी को लुभाया, उनके साथ डांस किया और सभी को उनके मूव्स पर थिरकने के लिए प्रेरित किया।
हालांकि, सुपर जज रेमो डि’सूजा के लिए एक सरप्राइज था। कोरियोग्राफर से निर्देशक बने रेमो जिन्होंने एबीसीडी और एबीसीडी2 जैसे शानदार फिल्में बनाई हैं, ने इस फिल्म की तीसरी किश्त पर काम करना आरंभ कर दिया है। इन फिल्मों ने भारत में डांस फिल्मों के लिए मानदंड स्थापित किये और इन्हें दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया। इस शो में एक सीक्वेंस के दौरान, एसआरके ने खुद बताया कि रेमो की फिल्में कितनी शानदार थीं और कैसे वह कोरियोग्राफर के तौर पर रेमो के विजन के फैन बन गये हैं। शाहरूख ने यह भी कहा कि वे एबीसीडी सीरीज का हिस्सा बनना पसंद करेंगे।
उत्साहित एसआरके ने कहा, ‘मैंने खुद को पहले ही अगली एबीसीडी के लिए आरक्षित कर लिया है और रेमो से इसके लिए मुझे चुनने की गुजारिश कर रहा हूं। मैंने हाल ही में उनके साथ एक गाना शूट किया और वाकई में उनका विजन एवं कोरियोग्राफी पसंद आई। काश मैंने उनके साथ पहले भी काम किया होता।’
उन्होंने इसे बरकरार रखा और इस बात को बार-बार दोहराते रहे कि वह आगामी फिल्मों में अभिनय करना चाहते हैं। साथ ही फिल्म के मानकों से मेल खाने के लिए अपने डांस कौशल को निखारने पर लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने जाने से पहले कहा, ‘रेमो, एबीसीडी के लिए मुझे मत भूलना…तब तक, मैं अपने डांस कौशल में सुधार करूंगा ताकि मैं आपके मानदंडों पर खरा उतर सकूं और आप मुझे फिल्म के लिए चुनें।’
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.