फिल्मी जगत दुनियां में अपना सिक्का जमानें वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्टिंग के तो सभी कायल हैं। अब बहुत ही जल्द वो अपनी रियल लाइफ को सबके सामनें दिखाने जा रहें हैं जी हां खबरों के मुताबिक नवाजुद्दीन अपनी Autobiography को लांच करने वाले हैं, जिसका नाम ‘द इन्क्रेडबल लाइफ ऑफ द ड्रामा किंग ऑफ इंडिया’ होगा।
Also Read: जग्गा जासूस को हुआ 40 करोड़ का नुकसान
इस ऑटोबायोग्राफी में नवाजुद्दीन ने अपने गांव में रहकर से लेकर मुम्बई तक आने के संर्घष के बारे में बताया हैं। उन्होने यह मुकाम ऐसे ही नहीं बल्कि बहुत जद्दोजहद के साथ हासिल किया। आज वो जिस भी मुकाम पर है, अपनी कड़ी मेहनत और लगन के बदोलत। उन्होनें अपनी सफलता के पिछे अपने परिवार और गांव वालो को बताया।
Also Read: ‘द चेन स्मोकर्स’ सितंबर में आएंगे इंडिया
नवाजुद्दीन अपनी ऑटोबायोग्राफी के बारे में दो साल से सोच रहे थे, जो अब जाकर लांच होगी। इसके पिछे उन्होंने काफी मेहनत की हैं। एक किसान का बेटा होने के बावजूद, इतनी ऊचाईयों को छूना कोई मुमकिन बात नहीं।
जल्द ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक नई फिल्म के साथ पर्दे पर आने वाले हैं, जिसका नाम बंदूकबाज हैं। अब देखना यह हैं कि पर्दे पर उनकी फिल्म लोगो को कितना भाती हैं।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.