भारत के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने ट्विटर पर एक्टिव हो गए हैं। उन्होने शपथ लेने के बाद अपना कार्यभार सम्भाल लिया हैं। राष्ट्रपति भवन के ट्विटर अकाउंट ने भी उनके लिए काम करना शुरू कर दिया। रामनाथ कोविंद ट्विटर पर सिर्फ एक ही व्यक्ति को फॉलो करते हैं। वो है पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी। रामनाथ कोविंद ने एक ही दिन में 35 ट्वीट भी किए ।
Also Read: बिहार में पलटी बाजी
रामनाथ कोविंद प्रणब मुखर्जी के पेज को फॉलो करते हैं जो आज भी राष्ट्रपति के तौर पर हैं। उसमें प्रणब मुखर्जी के सारे भाषणों की वीडियो व तस्वीरों का संकलन हैं। और अब उन्होने अपना अकाउंट @CitiznMukherjee के नाम से बना लिया हैं।
Also Read: योगी शपथ ग्रहण में खर्च हुए 1.81 करोड़
ट्विटर इंडिया की पब्लिक पॉलिसी की महिमा कौल ने कहा – अब जबकि देश के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोनविंद है तो हम उनका अकाउंट बदल रहे हैं, जो @RastrapatiBhvn के नाम से होगा। साथ ही उन्होने यह भी कहा कि हमारे 13वें राष्ट्रपति के ट्विटर अकाउंट को बदलकर अब @Po113 हैंडल कर लिया जाएगा।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.