बीजेपी के लोकसभा सांसद अनुराग ठाकुर मुश्किल में फंस गए हैं। उनके ऊपर आरोप लगाया गया है कि लोकसभा की कार्यवाही के दौरान जब विपक्ष के नेता आपस में बेहस कर रहे थे, तब अनुराग ठाकुर ने अपने फोन से उनका विडियो बनाया। विपक्षी सदस्यों ने अनुराग ठाकुर पर कार्रवाही की मांग की लेकिन स्पीकर ने अनुराग को चेतावनी देकर छोड़ दिया।
सदन में मौजूद कांग्रेस दल के नेता के सी वेणुगोपाल ने सदन की कार्यवाहियों की वीडियो रिकॉर्डिंग को नियमों के तहत प्रतिबंधित बताया। वेणुगोपाल ने कहा कि हम निरंतर सदन की कार्यवाहियों को हमेशा ध्यान में रखकर कार्य करते हैं। साथ ही उन्होनें साथ में बिजेपी के सदस्यों को ये सुनाते हुए भी कहा कि कांग्रेस जन महत्व के मुद्दों को उठाने से नहीं रूकने वाली।
अनुराग ठाकुर ने अपनी सफाई में कहा कि उनके हाथ में फोन होने से अगर किसी को परेशानी है तो भविष्य में इस प्रकार की हरकत कभी नही करेंगे। स्पीकर ने सांसदो से कहा कि जैसा आज इस सदन मे हुआ, वैसा नहीं होना चाहिए था। स्पीकर की इसबात से विपक्षी सांसद चुप नहीं हुए बल्कि अनुराग पर कार्यवाही की मांग करने लगे। जिसके चलते सदन कि कार्रवाई 25 मिनट के लिए रोक दी गई।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.