नई दिल्ली । अमेरिका की ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने स्नैपडील के डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म को खरीदने के लिए देर से बोली लगाई है। फ्रीचार्ज बीते कुछ समय से नकदी की समस्या से जूझ रही है। जानकारी के लिए बता दें कि यह बात ऐसे समय में सामने आई है जब कंपनी फ्रीचार्ज को बेचने के लिए एक्सिस बैंक और टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल के साथ बातचीत कर रही है। आपको बता दें कि एयरटेल अपना वॉलेट एयरटेल मनी भी लॉन्च कर चुकी है। यह जानकारी इकोनॉमिक टाइम्स में प्रकाशित खबर के जरिए सामने आई है।
इस संबंध में अमेजन के प्रवक्ता ने कहा, ‘हम भविष्य की योजनाओं पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते।’ फ्रीचार्ज की सफलतापूवर्क बिक्री से स्नैपडील की बैलेंसशीट में सुधार आएगा, जो कंपनी की भविष्य की योजनाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.