नार्थ गुजरात मे लगातार बारिश के आ जाने से बुरा हाल है ।एक दिन मे 16 इंच तक बारिश रिकॉर्ड हुई है। अब तक 75 लोगो की मौत हो चुकी है। रेस्क्यू मई जुटी आर्मी ,एयरफोर्स बीसफ और एनडीआरएफ की टीमों ने 25 हज़ार लोगो को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया है बनासकांठा जिला सबसे ज्यादा प्रभावित है, वह कई गावों में करीब 1000 लोग फसे है इसके आलावा राजस्थान के तीन जिलों और महाराष्ट में भी कुछ जगहों पर बाढ़ के चलते हालात गंभीर हैं।
Also Read: प्रोफेसर यशपाल का निधन
बनासकांठा जिले से करीब 10300 और पाटन जिले से 9790 लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है। अहमदाबाद में भी पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, लिहाजा एहतियात के तौर पर वहां से भी 2800 लोगों को शिफ्ट किया गया है।
– बनासकांठा के धानेरा, दीसा और थराड शहरों में हालात ज्यादा गंभीर हैं। धानेरा तो करीब-करीब डूब ही गया है। यहां सिर्फ 6 घंटे में 235 mm बारिश हुई है। दांतीवाड़ा, सुखभादर और सिपू डैम के सभी गेट खोल दिए गए हैं।
Also Read: चीनी सीमा पर सुरंग बनाने की तैयारी में भारत
– धानेरा शहर में रेल नदी का पानी घुस जाने से मार्केट यार्ड और बस स्टेशन समेत ज्यादातर जगहें डूब गई हैं। कई जगहों पर छह से सात फुट तक पानी भर गया है। मार्केट यार्ड में पानी भर जाने से करोड़ों रुपए के नुकसान की आशंका हैं। जिले में सभी स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।
– गुजरात में 10 जगहों पर आर्मी, एयरफोर्स, बीएसएफ और एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव के काम में जुटी हैं। सैकड़ों लोग अभी भी अलग-अलग जगहों पर फंसे हुए हैं। 100 गांवों का संपर्क कट गया है। 19 स्टेट हाईवे समेत 121 रूट्स पर गाड़ियों की आवाजाही रोक दी गई है। रेल सर्विस पूरी तरह ठप हो गई है।
– अहमदाबाद शहर में भी कई जगहों पर पानी भर गया है। बनासकांठा और अहमदाबाद में सभी स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।
– राजस्थान के जालौर, पाली और सिरोही जिले में ज्यादा बारिश हुई है, जिससे यहां बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। आर्मी और एयरफोर्स बचाव में जुटी हैं। माउंट आबू में 32 इंच तक बारिश हुई है, यहां रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। लगातार बारिश होने से रोड और रेल नेटवर्क पर काफी असर पड़ा है। राज्य के डिजास्टर मैनेजमेंट एंड रिलीफ मिनिस्टर गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि इन तीन जिलों की हालत गंभीर है। जयपुर में पिछले 24 घंटे में 65 mm, बाड़मेर में 40.4 और दाबोक में 33.1 mm बारिश हुई है। जोधपुर, बाड़मेर, पाली और जालौर में बारिश नहीं थमने के चलते स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.