‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली 2’ की अपार सफलता को देखते हुए ऐसे लगने लगा है कि ऐसी थीम पर और फिल्में बननी चाहिए. ऐसे में अब लिहाजा एक फिल्म की तैयारी शुरू हो गई है और इसमें सुपरस्टार शाहरुख के जुड़ने की बात हो रही है. इंडस्ट्री में जोरों पर चर्चा है कि शाहरुख खान जल्द ही आदित्य चोपड़ा की इस आगामी फिल्म की शूटिंग करने जा रहे हैं. इसका पहला शेड्यूल दिसंबर में रखा गया है. फिल्म को सुपरहिट फिल्म ‘बाहुबली’ से इंस्पायर्ड बताया जा रहा है. ऐसे में स्पष्ट है कि यह फिल्म युद्धा पर आधारित होगी.
फिल्म के बारे में फिलहाल और कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. शाहरुख फिलहाल आगामी फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ को लेकर बिजी है. फिल्म में अनुष्का शर्मा भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं. फिल्म के कई गाने और चार मिनी ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुके हैं. रोमांटिक फिल्मों का एक अलग ही फ्लेवर पेश करने वाले डायरेक्टर निर्देशन इम्तियाज अली इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. जब फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, तब फिल्म में इस्तेमाल किये गये ‘इंटरकोर्स’ शब्द पर बवाल मचा था. इस मामले में CBFC अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने कहा था कि इस शब्द को क्लीयर नहीं किया जा सकता. अब खबरें हैं कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट दिया है.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.