नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी सुप्रीमो और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि पाकिस्तान नहीं बल्कि चीन हमारा सबसे बड़ा दुश्मन है। उन्होंने कहा कि चीन हमले की तैयारी कर रहा है क्या हम तैयार हैं।

लोकसभा में मुलायम सिंह यादव ने कहा कि चीन और पाकिस्तान हमें कश्मीर के मुद्दे पर घेरने का प्रयास कर रहा है। हमें तिब्बत की आजादी का मामला भी उठाना चाहिए। उन्होंने चीन के साथ विवाद का मुद्दा उठाते हुए कहा कि भारत के विरोध के बावजूद तिब्बत को चीन को सौंप दिया गया। तिब्बत की आजादी की बात उठाने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि यदि चीन अब हमला करता है तो वह तिब्बत के रास्ते से ही करेगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमें भूटान की रक्षा करना चाहिए, यह हमी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सरकार को यह जानकारी देनी चाहिए कि हम क्या तैयारी कर रहे हैं।
मुलायम सिंह यादव ने भारत को चीन से सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा कि पाकिस्तान हमारे लिए सबसे बड़ा मुद्दा नहीं बल्कि चीन ही है। चीन भारत पर हमले की तैयारी पूरी कर चुका है। चीन तिब्बत की सीमा पर युद्ध का अभ्यास कर रहा है।







Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.