अभिनेत्री मधु बॉलीवुड की हिट फिल्मों के लिये मशहूर हैं। मधु जल्द ही बड़े बजट वाले फैंटेसी ड्रामा ‘आरंभ’ के साथ टेलीविजन पर कदम रखने जा रही हैं। उन्होंने 15 साल पहले ही हिंदी फिल्म उद्योग को छोड़ दिया था और अब उनके दोस्त तथा डायरेक्टर गोल्डी बहल ने उन्हें आरंभ में एक प्रमुख किरदार निभाने के लिये चुना है।
मधु से जब यह पूछा गया, कि उन्होंने छोटे पर्दे पर आने के बारे में क्यों सोचा, तो उनका जवाब था, गोल्डी और उनकी पत्नी सोनाली (बेन्द्रे) बहुत अच्छे दोस्त हैं। इसलिये उनकी टीम से नहीं जुडऩे का कोई सवाल ही नहीं उठता था। इस शो में मेरा किरदार भी बहुत अच्छी तरह से परिभाषित है। इसकी एक उपयुक्त शुरूआत और अंत है। यह उन किरदारों से बिल्कुल अलग है, जिनमें बेतुके ट्विस्ट होते हैं। इससे भी महत्वपूर्ण यह है कि जब भी बात टीवी शोज की होती है, तो उसका व्यस्त शेड्यूल मुझे डरा देता है। लेकिन यहां पर मेरे लिये डरने जैसी कोई बात नहीं थी।’
सुना है कि इस शो में मधु का लुक बाहुबली की शिवगामी (राम्या कृष्णन) द्वारा प्रेरित है। उन्होंने बताया, ‘हां, यह एक डायनैमिक किरदार है। मैं एक रानी का किरदार निभाऊंगी, जिसका उसके साम्राज्य पर नियंत्रण है। राम्या मेरी बेस्ट फ्रेंड है और मुझे खुशी है कि मैं टीवी पर उनकी तरह का किरदार निभा रही हूं।’
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.