सोनी सब के ‘टीवी, बीवी और मैं‘ में मामलों को और अधिक रोमांचक बनाने तथा कहानी में तड़का लगाने के लिए एक नई एंट्री होने के लिए तैयार है। बेहद खूबसूरत और प्रतिभाशाली अभिनेत्री सुदीपा सिंह शो में करण वीर मेहरा और श्रुति सेठ के साथ कलाकारों की सूची में शामिल होंगी। सुदीपा इस शो में राजीव (करण वीर मेहरा) की पूर्व-प्रेमिका बिंदू का किरदार निभायेंगी। और वह कोई साधारण एक्स-गर्लफ्रैंड नहीं है। ग्लैमरस सुदीपा छोटे कस्बे की लड़की का किरदार अदा करेंगी, जिसकी प्रेम कहानी राजीव के साथ पूरी होने के लिए नहीं बनी थी और वे धीरे-धीरे एक-दूसरे से अलग हो जाते हैं। हालांकि, कई वर्षों बाद वह राजीव की जिंदगी में फिर से प्रवेश करती है।
इस शो का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित, सुदीपा ने कहा, ‘‘मैं पहली बार छोटे कस्बे की लड़की का किरदार निभाने के लिए काफी उत्साहित हूं। मेरा किरदार बनारस में गांव की एक मासूम एवं शर्मीली लड़की का होगा। मैंने पहले जो भूमिकायें निभाईं है, जिनमें से अधिकतर ग्लैमरस एवं अमीर लड़की की थीं, यह उनसे एकदम अलग है।‘‘ चैनल के साथ अपने सहयोग के बारे में सुदीपा ने कहा, ‘‘सोनी सब मेरे लिए परिवार जैसा है। मैं प्रोडक्शन हाउस से भी परिचित हूं। इसलिए, यह एक परफेक्ट संयोजन था। जैसा कि मैंने कहा कि यह भूमिका मेरे द्वारा पहले अदा किये गये किरदारों से थोड़ी हटकर है। इस शो की कहानी और कलाकार भी शानदार हैं। मैं सोनी सब के साथ फिर से काम करना चाहती थी और यह एकदम सटीक अवसर था।‘‘
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.