फिल्म का नाम ‘अफगान’ होगा जो एक रोमांटिक-म्यूजिकल फिल्म होगी। इस फिल्म का डायरेक्शन विनय सप्रू और राधिका राव करेंगे। इस फिल्म में अदनान एक अफगान सिंगर की भूमिका निभाएंगे जिसे अपने ही देश में भेदभाव का सामना करना पड़ता है। इसके बाद यह सिंगर भारत आता है और इसे जनता का भरपूर प्यार मिलता है। इस फिल्म की शूटिंग अगस्त में शुरू होगी और इसे 2018 की शुरू में रिलीज़ करने की योजना है।
फिल्म के निर्माताओं ने इस फिल्म से अदनान का लुक जारी किया। इस तस्वीर में अदनान ने एक पीली पगड़ी पहनी है और एक बड़ी दाढ़ी भी रखी है। अदनान इस फिल्म में अफगानिस्तान के एकगायक की भूमिका निभाएंगे। बताया जा रहा है कि यह एक भावुक फिल्म होगी जिसमें काफी सारा म्यूजिक भी होगा।
इस फिल्म में एक ऐसे संगीतकार की कहानी बताई गई है जो मुश्किल हालात में अपना देश अफगानिस्तान छोड़ने पर मजबूर हो जाता है और दूसरे देश में जाकर पनाह लेता है। इस फिल्म में एकऐसे देश में संगीतकारों की हालत बताई गई है जहां गाने और कला को छोटा काम माना जाता है।
अदनान ने यह बताया कि इस फिल्म के लिए कैमरे का सामना करना उनके लिए आसान नहीं था।इससे पहले अदनान केवल अपने कुछ म्यूज़िक विडियो में ही कैमरे के सामने दिखे हैं। इस फिल्म मेंयह दिखाया गया है कि इस्लामिक समाज में किसी आर्टिस्ट को किस-किस तरह से कठिनाइयों कासामना करना पड़ता है। अदनान ने बताया कि वह पिछले काफी समय से अफगानिस्तान नहीं गए हैं लेकिन वह चाहते हैं कि फिल्म की शूटिंग अफगानिस्तान और भारत के अलग-अलग हिस्सों में हो।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.