कोरियोग्राफर एवं निर्माता रेमो डि’सूजा ने भारत में डांस को वाकई में नये सिरे से पेश किया है। रेमो जिन्होंने भारत की सबसे प्रशसिंत डांस मूवी सीरीज -एबीसीडी बनाई है, एक और डांस मूवी के साथ वापसी कर रहे हैं। इस बार, यह पर्दे पर दर्शकों द्वारा पहले देखी गई फिल्मों की तुलना में और बड़ी एवं बेहतर होगी। अपनी आगामी फिल्म के लिए रेमो ने प्रमुख भूमिका के लिए बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान को चुना है।
पिछली फिल्मों में, दर्शकों ने सलामन यूसुफ खान, पुनीत पाठक और धर्मेश जैसे प्रशिक्षित डांसर्स को देखा था। लेकिन इस फिल्म के साथ, रेमो नॉन-डांसिंग कलाकारों को भी लेना चाहते हैं। इसके लिए, रेमो ने जिस व्यक्ति का चुनाव किया है वह कोई और नहीं बल्कि सलमान खान हैं। सलमान अपने साधारण मगर कैची हुक-स्टेप्स के लिए मशहूर हैं। फिर चाहे दबंग हो या कोई अन्य फिल्म, यह सभी जानते हैं कि उनके सहज स्टेप्स एक ही रात में ट्रेंडी बन जाते हैं।
रेमो ने अपने प्रमुख नायक का बचाव करते हुये कहा, ‘सलमान (खान) एक अच्छे डांसर हैं और उनमें बेहतर बनने की क्षमता है।’ रेमो ने कहा, ‘मैं एक प्रशिक्षित डांसर ले सकता था, लेकिन इस फिल्म में मुझे एक नॉन-डांसर की जरूरत थी, अथवा ऐसे व्यक्ति की जो अपने डांस कौशल के लिए मशहूर नहीं हो। इसलिए सलमान बिल्कुल फिट हैं। उन्हें पता है कि वे कुछ साधारण नहीं कर सकते, बल्कि कुछ अलग हटकर करते हैं। लोगों को लगता है कि ‘सलमान बेल्ट हिला देता है और स्टेप बन जाता है‘, लेकिन यह अलग होगा।’
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.