नई दिल्ली। मोदी सरकार के कार्यकाल पूरे होने के बाद गृहमंत्री रानाथ सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में आतंक का सफाया करके राज्य में अमन चैन लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि देखते जाइये हम कश्मीर में क्या करेंगे।
गृहमंत्री ने कहा कि देश में मुसलमानों की अच्छी संख्या होने के बाद भी हमने हिंदुस्तान में इस्लामिक स्टेट को नहीं पनपे दिया। राजनाथ सिंह अपने मंत्रालय का लेखा जोखा बताते हुए कहा कि इंडियन मुजाहिदीन के पांच आतंकियों को फांसी की सजा दिया जाना हमारी बड़ी कामयाबी रही। आईएसआईएस के 90 से अधिक समर्थकों का पकड़ा जाना भी हमारी सफलता रही। इतना ही नहीं नक्सलवाद और उत्तर पूर्व में उग्रवाद को नियंत्रित करने में हम सफल रहे। गृहमंत्री ने इस मौके पर मंत्रालय के कार्यों की एक बुकलेट भी जारी की।
राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए मोदी सरकार की एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर बताया। उन्होंने कहा कि इसकी वजह से पाकिस्तान से घुसपैठ की घटनाओं में कमी आई है। उन्होंने आंकड़े प्रस्तुत करते हुए कहा कि पिछले छह महीनों की तुलना में इस साल इस तरह की घटनाओं में कम से कम 45 प्रतिशत की कमी आई है। उन्होंने कहा कि व देश की सुरक्षा को लेकर कहीं अधिक सजग और चौकन्ने हैं। यही कारण है कि लैंड बार्डर और कोस्टल सुरक्षा पर विशेष ध्यान हम अपनी भौगोलिक संरचना के कारण दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां तक सुरक्षा बलों का सवाल है हम उनका पूरा सम्मान करते हैं औऱ उनकी सुविधाओं का हमें पूरा ध्यान है।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.