ज़ी टीवी पर हाल ही में शुरू हुआ ‘ऐसी दीवानगी… देखी नहीं कहीं’ के सभी कलाकार अपनी मेहनत की पहली झलक देखने के लिए स्क्रीन के चारों ओर जमा थे। इस मस्ती भरी शाम में उनके साथ ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेस लिमिटेड के एमडी एवं सीईओ पुनीत गोयनका भी शामिल थे। इस अवसर पर जमकर डांस हुआ और अंत में केक भी काटा गया।
इस मौके पर सभी कलाकारों से करीबी लोग भी पहुंचे थे। शो के लीड एक्टर्स प्रणव मिश्रा और ज्योति शर्मा इस शाम के सितारे थे, जिनके साथ मशहूर एक्टर रसिक दवे और सीमा बोरा भी नजर आए। गत 22 मई से यह शो प्रसारित किया जा रहा है। ‘ऐसी दीवानगी… देखी नहीं कहीं’ जुनून से भरे दो लोगों की एक्शन-पैक्ड लव स्टोरी है, जिनके बीच प्यार की जगह सिर्फ नफरत हो सकती है।
मशहूर गुजराती थियेटर एवं फिल्म एक्टर रसिक दवे धरम सिंह राठौड़ की भूमिका निभा रहे हैं जिनसे लोगों में डर नहीं है लेकिन फिर भी लोग उनका सम्मान करते हैं। ऑडिशन के अनेक दौर के बाद नवोदित अभिनेत्री ज्योति शर्मा को तेजस्विनी के रोल में चुना गया है। हैंडसम प्रणव मिश्रा इस शो के हीरो के रोल में अपनी शुरुआत कर रहे हैं। क्या धरम सिंह राठौड़ के अंडरवल्र्ड के अतीत के बीच तेजस्विनी और प्रेम के बीच चिंगारी पैदा होगी? क्या एक-दूसरे से बिल्कुल विपरीत ये दो इंसान एक दूसरे के प्रति प्यार महसूस करेंगे?
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.