बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान कभी भी किसी के साथ गलत नहीं करते हैं| लेकिन जब बात अर्पिता की आती है तब शायद सलमान खान सही, गलत सब भूल जाते है| कुछ ऐसा ही हुआ जब फिल्म जब आयुष को फिल्म ‘रात बाकी में डेब्यू करवाने के लिए सलमान ने फिल्म से फवाद का पत्ता कटवा दिया|फिल्म पहले धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन्ने वाली थी, लेकिन अब इसे सलमान खान खुद प्रोडयूस्ड करेंगे|
इस फिल्म के डायरेक्टर करन जौहर हैं| इस फिल्म ‘रात बाकी’ के लिए करन जौहर की पहली पसंद पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान थे| कारन जौहर एक्टर फवाद खान के साथ ‘कपूर एंड सन्स’, ‘ए दिल है मुश्किल’ जैसी फिल्मो में काम किया है|
सलमान खान के कहने पर करन जौहर फवाद खान की जगह अब सलमान के जीजा आयुष को फिल्म में लेने की सोच रहे हैं| दिलचस्प बात तो ये है की ‘रात बाकी’ में सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ इस फिल्म में लीड रोल निभाती नज़र आयेंगी|
सलमान खान अपने जीजा आयुष को बहुत टाइम से बॉलीवुड में लॉन्च करने का सोच रहे हैं, लेकिन उन्हें शयेद सही मौका का इंतज़ार था| अब लगता है की उनका इंतज़ार ख़त्म हो गया है| इस बात को लेकर सलमान की बहन अर्पिता नाराज़ भी हो गई थीं|
अभी फिलहाल सलमान खान और कैटरीना कैफ दोनों ही अपने आने वाली फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग में बिजी हैं, ये फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ हो जाएगी| सलमान खान से अलग होने के बाद भी कैटरीना उनके परिवार से काफी क्लोज हैं|
कहा जा रहा था की आयुष, सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘tubelight’ से डेब्यू करेंगे, लेकिन लगता है की सलमान खान अपने जीजा आयुष के लिए बहुत बड़ा प्लान करने की सोच रहे हैं|
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.