बेहद सफ़ल टेलीविजन शो पवित्र रिश्ता में ऑनस्क्रीन मां सुलोचना के किरदार से लोकप्रियता हासिल करने वाली सविता प्रभुने लम्बे समय से अवकाश पर थीं। वह लाइफ ओके के आगामी शो ‘इंतकाम एक मासूम का’ से टीवी पर वापसी कर रही हैं।
‘इंतकाम एक मासूम का’ शो एक बदले की कहानी है जिसमें टेलीविजन के अविनाश सचदेव, मानव गोएल, रिकी पटेल जैसे दिग्गज कलाकार काम कर रहे हैं और इसमें नया नाम शामिल हुआ है सविता प्रभुने का जो शो में अविनाश की माँ का किरदार निभा रही हैं। सविता प्रभुने ने बताया, ‘मैं तीन साल के बाद लाइफ ओके के आगामी रिवेंज दारमा ‘इंतकाम एक मासूम का’ से टीवी पर वापसी कर रही हूं। पिछले तीन साल से मैं मराठी शोज कर रही थी और और हिंदी फिक्शन से दूर थी लेकिन अब मैं ‘इंतकाम एक मासूम का’ के जरिये वापस आ रही हूं। शो की कहानी बेहद अनूठी है जो अब तक टेलीविजन पर नहीं देखी गई है।’
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.