ज़ी टीवी के शो ‘ज़िंदगी की महक’ में महक का रोल निभाकर लाखों दिलों को जीतने वाली खूबसूरत समीक्षा जैस्वाल इस शो में अपने आगामी वेडिंग सीक्वेंस को लेकर बेहद उत्साहित हैं, और दूसरी भव्य शादियों की तरह महक की शादी का लहंगा भी चर्चा में आ गया है।
जी हां, यह खूबसूरत दुल्हन 10 लाख रुपए का लहंगा पहने नजर आएंगी, जिसका वजन करीब 30 किलो है। इस लहंगे में कई रंगों का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही, इसमें जरदोज़ी, गोल्डन और कुंदन वर्क भी किया गया है। इस लहंगे को तैयार करने में देशभर के 50 कढ़ाईकार दिन-रात जुटे रहे। इस स्कर्ट पर कढ़ाई का ऐसा काम है, कि समीक्षा की हर अदा के साथ ही इस लहंगे की चमक और बढ़ जाती है।
समीक्षा ने बताया, ‘मुझे अपना दुल्हन का लहंगा बेहद पसंद आया और मैं टीम के इस प्रयास की वाकई तारीफ करूंगी। उन्होंने मेरे लिए एक शानदार परिधान तैयार किया है। मुझे इसे पहनकर राजकुमारी की तरह महसूस होता है। हालांकि इस लहंगे के साथ सभी सीन शूट करना काफी मुश्किल है, क्योंकि इसका वजन 30 किलो है।
उन्होंने बताया, ‘शादी वाले सीक्वेंस की शूटिंग करना काफी थका देने वाला अनुभव होता है लेकिन मुझे इसमें मजा आ रहा है। मुझे ब्राइट रंगों के कपड़े और हैवी ज्वैलरी पहनना बहुत पसंद है और चूंकि इस शो में इस समय वेडिंग फीवर है, तो मुझे यह सारे कपड़े पहनने का मौका मिल रहा है। दरअसल इस शो के सभी कलाकार ही शादी के सीक्वेंस का मजा ले रहे हैं। मुझे उम्मीद है दर्शकों को भी इसे देखने में मजा आएगा।’
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.