सुपर स्टार आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ चीन में भी दंगल कर रही है. ‘दंगल’ फिल्म ने हिंदी फिल्मों के सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए चीन में 700 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली है. इसके साथ ही यह फिल्म सफलता की ऊचांईयों को छूती हुई नज़र आ रही है. दंगल फिल्म चीन के साथ साथ पूूूूरी दुनिया में 1500 करोड़ कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है.
राजामोली द्वारा निर्मित फिल्म ‘बाहुबली 2’ को फिल्म ‘दंगल’ ज़बरदस्त टक्कर दे रही है। साथ ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई भी कर रही है. जहाँ ‘बाहुबली 2’ की अब तक की टोटल कमाई 1,538 करोड़ है, वहीं ‘दंगल’ ने 1,501 करोड़ कमा लिए हैं. आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ की टोटल कमाई में से 731.36 सिर्फ चीन से आए हैं.
चीन में फिल्म ‘दंगल’ को लेकर बहुत क्रेज है. यह हॉलीवुड फिल्म ‘गार्जियंस ऑफ दी गैलेक्सी’ का रिकॉर्ड तोड़ते हुए दूसरे हफ्ते भी टॉप पर रही. इतना ही नहीं, फिल्म ‘दंगल’ चीन में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली पहली नॉन-हॉलीवुड फिल्म है. चीन में अब तक सिर्फ हॉलीवुड फिल्मो ने ही ज़बरदस्त कमाई की है. और अब चीन में फिल्म ‘दंगल’ ताबरतोड़ कमाई कर रही है.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.