अपने बच्चों के बीच मतभेद मिटाकर उन्हें एक ही छत के नीचे लाने के एक बुजुर्ग दंपति – ईला और गोवर्धन मेहता के प्रयास की कहानी ‘संयुक्त’ जब पिछले साल 6 सितंबर को शुरू हुई, तब से ही यह शो दर्शकों के दिलों को छू गया था। यह शो अब 19 मई को अपने दर्शकों को विदा ले रहा है।
आपके परिवार की खुशियां किसमें हैं? हर सुख-दुख में अपनों के संग खड़े रहने में, या फिर अपने निजी लक्ष्यों को पूरा करने में? ज़ी टीवी के इस फैमिली ड्रामा ‘संयुक्त’ में यह बताने की कोशिश की गई है कि ये दोनों ही बातें अपनी-अपनी जगह सही हैं और इनमें से किसी से भी समझौता किए बगैर आप ये दोनों लक्ष्य हासिल कर सकते हैं। आपके परिवार के साथ आपका रिश्ता सबसे लंबे समय तक रहता है। यह रिश्ता भावनात्मक रूप से मजबूत सामाजिक बंधन भी होता है। उच्च शिक्षा, अच्छी नौकरी, बेहतर जीवनशैली और शादी की जिम्मेदारी जैसी बातें युवा पीढ़ी को ऐसे दायरे में ला देती है जिसके चलते अक्सर उन्हें अपने मां-बाप से दूर होना पड़ता है। इस शो में किरण कुमार, शुभांगी लाटकर, नम्रता थापा, हर्ष वशिष्ठ, मनिंदर सिंह, सूरज कक्कड़, सिमरन खन्ना, प्रियंका पुरोहित, मोहित शर्मा, रिषिका मिहानी समेत अनेक नामी कलाकारों का अभिनय देखने को मिला। इस शो में यह दिखाने का प्रयास किया गया है कि मकान चाहे कितना भी बड़ा हो, घर में हमेशा खुशियां बसती हैं।
शुभांगी ने बताया ‘इस शो ने मुझे एक खास पहचान दी और मुझे दर्शकों का प्यार भी मिला। इस शो की शूटिंग के दौरान मैंने कुछ अच्छे दोस्त भी बनाए हैं और अब हम एक परिवार की तरह हैं। अब मैं इस शो की शूटिंग बहुत मिस करने वाली हूं। अपने बच्चों के प्रति अपना कर्त्तव्य निभाने वाली एक मां और एक पत्नी का रोल निभाते हुए मुझे एक एक्टर के रूप में अपनी काबिलियत पहचानने का मौका मिला। टेलीविजन पर बुजुर्ग दंपतियों को लीड रोल निभाने का मौका बहुत कम ही मिलता है। मैं सा रे गा मा पा प्रोडक्शन्स और ज़ी टीवी की आभारी हूं कि उन्होंने मुझे यह शानदार अवसर दिया।’
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.