संजय दत्त को दर्शकों ने सभी फिल्मो में पसंद किया है, लेकिन वास्तव एक ऐसी फिल्म है जो लोगों के दिल में बैठ गयी है. संजय की फिल्म ‘वास्तव’ 1999 में आई । इस फिल्म में संजय ‘रघु भाई’ के रोल में बहुत जंचे थे. तभी से कहा जाता है की संजय गैंगस्टर का रोल बहुत अच्छे से कर लेते हैं. उनके फैंस बहुत जल्द ही उन्हें एक बार फिर गैंगस्टर के रोल में देखेंगे।
जब से संजय दत्त जेल से छूटे है तब से वह अपनी आने वाली फिल्म ‘भूमि’ और टोरबाज़ की शूटिंग में बिजी हैं. इसी बीच संजय ने एक और फिल्म तिग्मांशु धुलिया की फिल्म भी सा़इन की है. संजय दत्त उनकी फिल्म सीरीज ‘साहिब’ बीवी और ‘गैंगस्टर‘ के तीसरे पार्ट में गैंगस्टर के रोल में नज़र आएंगे। संजय दत्त की आने वाली गैंगस्टर में उनके साथ जेमी शेरगिल और माहि गिल भी उनके साथ होंगे जो इस फिल्म से पहले भी दोनों फिल्म के हिस्सा रह चुके हैं. संजय दत्त इससे पहले ‘खलनायक’ और ‘कांटे जैसे फिल्मो में ऐसे रोल निभा चुके है.
फिल्म विश्रलेषक तरण आदर्श ने इस फिल्म की जानकारी दी. उन्होंने और संजय दत्त का फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, संजय दत्त ‘साहिब’ बीवी और ‘गैंगस्टर 3’ में गैंगस्टर बनेंगे। फिल्म का निर्देशन तिग्मांशु धुलिया करेंगे।
इस फिल्म को वेब ग्रुप राजू चड्डा प्रेजेंट करेंगे। इस फिल्म का निर्माण तिग्मांशु धुलिया और राहुल मिश्रा मिल कर करेंगे। यह फिल्म ‘साहिब’ और बीवी ‘गैंगस्टर’ की शूटिंग अगस्त से गुजरात में शुरू होगी। अब देखना यह है की इस फिल्म में संजय दत्त गैंगस्टर के रोल में दर्शक जंचते हैं या नहीं?
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.