नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने अब पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई बहस छेड़ी है. पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का कहना है कि अगर वो भ्रष्ट होते तो जेल में होते. अगर वो जेल में नहीं है तो इसका मतलब अपराधी नहीं है.
अपील मिश्रा ने इस पर अरविन्द केजरीवाल को घेरना शुरू कर दिया. कपिल मिश्रा का कहना है कि अरविन्द केजरीवाल न हवाला कारोबार के आरोपों पर बोले, न सबूतों पर बोले और नहीं कालेधन के दस्तावेजों पर उन्होंने कुछ कहा. कपिल मिश्रा ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल ने अपने साथियों के भ्रष्टाचार करने पर कुछ नहीं कहा और नहीं अपने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के विदेशी दौरे पर भी कुछ नहीं कहा.
आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि ये नए केजरीवाल है. साथही उन्होंने कहा कि जेल में तो सुरेश कलमाड़ी, दाउद जेल, शीला दीक्षित और रेड्डी भी नहीं है.
कपिल मिश्रा का Tweet:
ये है केजरीवाल जी का नया रूप – बदले बदले से सरकार नजर आते हैं। pic.twitter.com/0DQwhMhywS
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) May 22, 2017
कपिल मिश्रा ने कहा कि नए अरविन्द केजरीवाल के हिसाब से तो कॉमनवेल्थ घोटाला (CWG scam), 2जी घोटाला (2G scam), कोयला घोटाला (Coal scam) जैसे कोई घोटाले ही नहीं हुए.
पूर्व आम आदमी पार्टी मंत्री का कहना है कि इन घोटाले में शामिल प्रमुख आरोपियों में कोई भी जेल में नहीं है यानि इसका मतलब सभी के सभी ईमानदार है.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.