लंदन में जुड़वाँ २ की शूटिंग करते वक़्त, तापसी ने इस बात का पूरा ख्याल रखा कि गहन शूटिंग की वजह से उनकी तंदुरुस्त रहने की दिनचर्या पर कोई असर न पड़े। एक ज़बरदस्त खेल प्रेमी होने के कारण, तापसी स्क्वाश के खेल को अपनी तंदुरुस्ती के मंत्र का राज़ मानती है। स्क्वाश की वो खेल है जिसे खेलने में तापसी को बहुत मज़ा आता था और उन्होंने इसमें और महारत हासिल करने के लिए इसे खेलना शुरू कर दिया।
Also Read: 26 साल बाद बड़े पर्दे पर साथ दिखंगे अकबर और एंथनी
अब यह अदाकारा इस खेल को अपनी तंदुरुस्त रहने की दिनचर्या के तौर पर खेलती हैं, बल्कि वे इस बात को भी सुनिश्चित करने में कामयाब हो जाती हैं कि चाहे उनका शेड्यूल कितना भी व्यस्त हो, वे अपने इस खेल को खेलने का वक़्त निकाल लें। लंदन में भी तापसी ने इस खेल को खेल पाने को सुनिश्चित करने के लिए अपनी शूटिंग की जगह वाले होटल के नज़दीक ही एक अच्छी सी स्क्वाश कोर्ट का इंतज़ाम किया हुआ है। सोशल मीडिया पर आई तस्वीरों को देखने से यह बिल्कुल साफ़ पता चलता है कि वे स्क्वाश के खेल के प्रति अपने गहरे प्यार को बनाए रखे हुए हैं।
Also Read: जेम्स बॉन्ड की फिल्में देख रहे हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी
तापसी ने कहा, “मुझे यह बात स्वीकार करनी चाहिए कि मैं स्क्वाश की आदी हो चुकी हूँ। जब मैं लंदन पहुँची तो सबसे पहले मैंने अपने प्रोडक्शन को किसी नज़दीकी स्कॉश कोर्ट के बारे में ही पूछा। लंदन में शेड्यूल लंबा था और इंग्लैंड में स्क्वाश बेहद प्रचलित है। मुझे इस बात की बहुत ख़ुशी थी कि जिस होटल में हम ठहरे थे वहाँ से १५ मिनट की दूरी पर ही मुझे एक बहुत अच्छा सा स्क्वाश कोर्ट मिल गया और मैं वहाँ मैं अलग-अलग कलाकारों और क्रू के सदस्यों के साथ दो बार गई। यह बात सभी को नहीं पता है कि यह खेल भारत का ही है, लोगों को इस अद्भुत खेल सिखाकर बहुत मज़ा आया।”
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.