रणबीर कपूर इस समय अपनी आने वाली फिल्म ‘जग्गा जासूस’ के प्रमोशन में बिजी हैं. इसके साथ ही वह फिल्म दत्त की भी शूटिंग कर रहे हैं. हाल ही में रणबीर कपूर ने कुछ ऐसी हरकत कर दी है, जिसे सुन कर उनके फैन को यकीन नही होगा.
हाल ही में रणबीर कपूर एयरपोर्ट पर स्पॉट किये गए. रणबीर कपूर ने फोटो खींचने से मना कर दिया, लेकिन फोटोग्राफर नहीं माना. तब रणबीर कपूर ने अपने बॉडीगार्ड को इशारा करते हुए फोटोग्राफर को रोकने के लिए कहा. रणबीर के बॉडीगार्ड ने फोटोग्राफर को फटकार लगा दी और धक्का भी दिया. रणबीर कपूर के ड्राईवर ने भी अपने कार से एक फोटोग्राफर को धक्का दे दिया.
मुंबई एयरपोर्ट पर रणबीर कपूर के ड्राईवर ने ट्रोली बैग से लोगों का रास्ता रोकने की भी कोशिश की थी. यह सब रणबीर कपूर के आँखों के सामने ही हुआ है. इतना ही नही रणबीर कपूर ने फोटोग्राफर को धमकाते हुए कहा, ‘तुम लोगों को याद नही है, दो दिन पहले क्या किया था? पता नहीं दो दिन पहले क्या हुआ था. लेकिन रणबीर कपूर की बातों से लग रहा था की वह फोटोग्राफर को कुछ पुरानी बात याद दिला कर उन्हें धमका रहे थे.
बता दें की रणबीर कपूर की फिल्म ‘जग्गा जासूस’ कई परेशानियों के बाद रिलीज़ होने जा रही है. यह फिल्म जग्गा जासूस 14 जुलाई को रिलीज़ होने वाली है. इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ कैटरीना कैफ नज़र आयेंगी.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.