वरुण और आलिया साथ में अच्छे लगते हैंं, इसमें कोई दो राय नहीं है लेकिन ये जरूरी तो नहीं की जो रील लाइफ में जोड़ी हो वो रियल लाइफ में भी जोड़ी ही रहें।
2012 में आयी फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर’ से बॉलीवुड में क़दम रखने वाले वरुण धवन और आलिया भट्ट दोनों का नाम शुरू से ही सुर्खियों में रहा है और एक दूसरे के साथ जोड़ा भी गया। लेकिन वरुण को इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता जैसे की उन्होंने HT CAFE को बताया….
“It’s all good. Alia and I have worked together, and we enjoy working with one another. I did my first film with her and we recently shot our third film together. So, it’s all nice and it’s always lovely working with her. People enjoy watching us together, which is the most important thing. At the end of the day, Alia is a friend of mine.”
सूत्रों के मुताबिक पिछले साल फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया की शूटिंग के दौरान आलिया और वरुण को एक साथ लंच करते देखा गया और इनके रिलेशनशिप को लेकर काफी खबरें सुनने में आयी जिससे आलिया ने अपनी नाराजगी भी ज़ाहिर की।
इस पर वरुण बोले
“Yes, it was very upsetting for me too. And it’s purely due to the fact that Alia and I were working extremely hard on the film. We were conscious about the fact that we were pairing up for the third time, and so, we were like, ‘we should do something novel and unique.And when these things come in, sometimes, it makes your work look frivolous. It makes people say things like, ‘yaar, yeh log yahi kar rahein hain.’ It got irritating at that point, but now, it’s fine. It’s part and parcel of being an actor, and you also take such things with a pinch of salt.”
वरुण की इन सब बातों से ये ज़ाहिर होता है कि उन्हें किसी के कुछ कहने से ओर कुछ भी लिखने से फर्क नहीं पड़ता और येही सबसे बेहतरीन तरीक़ा भी है। हम ये ही उम्मीद रखते हैं की आलिया और वरूण के बीच इन सब बातों से दूरियां न ही आये और इनकी जोड़ी पर्दे पर अपना जलवा बिखेरती रहे।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.