दिलजीत दोसांझ और अभिनेत्री सोनम बाजवा फिल्म सुपर सिंह में मुख्य किरदार में नज़र आएंगे, फिल्म का निर्देशन नेशनल अवार्ड विनर , ब्लॉकबस्टर पंजाबी निर्देशक अनुराग सिंह ने किया है।
दिलजीत दोसांझ इस समय अपने सबसे अच्छे समय से गुजर रहे है , दिलजीत पहली बार एक सरदार सुपर हीरो के किरदार में नजर आएंगे। यह पहली पंजाबी सुपर हीरो फिल्म है, फिल्म के लिए दिलजीत ने मेहनत की है वह ट्रेलर से ही नजर आता है। फिल्म में जो सुपर हीरो का कॉस्ट्यूम वह तकरीबन ११ किलो वजन का है और यह हॉलीवुड स्तर का बनाया गया है पर पूरी तरह भारत में बनाया गया है। इस कॉस्ट्यूम को भारत में बनाने के लिए खुद दिलजीत ने आग्रह किया क्यूंकि उन्हें भारत में जो टैलेंट है उसपर विश्वास है।
एकता कपूर के बालाजी मोशन पिचर्स तथा अनुराग सिंह और पवन गिल की ब्रैट फिल्म्स निर्मित “सुपर सिंह” 16 जून 2017 को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी। “
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.