रोहतक। बाबा रामदेव के एक कथित विवादित बयान देने के खिलाफ रोहतक की जिला और सत्र न्यायालय ने बाबा रामदेव के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है।
बाबा रामदेव पर पिछले साल रोहतक में एक सद्भावना सम्मेलन में विवादित बयान देने का आरोप लगाया गया है। बाबा रामदेव के इस बयान की उस समय विपक्षी दलों ने आलोचना भी की थी। रोहतक में आयोजित सद्भावना सम्मेलन में बाबा रामदेव ने किसी समुदाय विशेष का नाम का उल्लेख नहीं करते हुए कहा था कि कुछ लोग टोपी पहनकर कहते हैं कि सिर भले ही कट जे लेकिन भारत माता की जय वे नहीं बोलेंगे। साथ ही यह भी कहा था कि हमारे हाथ कानून से बंधे हैं नहीं तो लाखों सिर काटने की हिम्मत रखते हैं।
बाबा रामदेव के इस कथित विवादित बयान पर स्थानीय कांग्रेस नेता सुभाष बतरा ने मामला दर्ज कराने की अपील की थी। लेकिन पुलिस ने मामला दर्झ नहीं किया था। इस पर उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाया। इस पर अदालत ने मार्च में बाबा रामदेव के खिलाफ समनजारी किया था। बाबा रामदेव कोर्ट में पेश नहीं हुए थे। अब समन जारी करते हुए अदालत ने बाबा रामदेव को 14 जून को अदालत में पेश होने को कहा है। साथ ही अदालत ने बाबा रामदेव को एक लाख रुपये का निजी मुचलका भरने को कहा है।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.