पिछले दो हफ़्तों से ‘बाहुबली-२’ बॉक्सऑफिस का सरताज बना हुआ है. 28 अप्रैल को रिलीज़ हुई ये फिल्म अब तक केवल भारत में ही 1000 करोड़ से ऊपर कमा चुकी है. सफलता के रास्ते पर चल रही बाहुबली-२ की रफ़्तार रोकने के लिए इस हफ्ते दो बड़ी फिल्में मैदान में उतर चुकी हैं ,’मेरी प्यारी बिंदु और सरकार-३.
परिणीति चोपड़ा और आयुष्मान खुराना स्टारर ‘मेरी प्यारी बिंदु’ और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘सरकार-३’ शुक्रवार से सिनेमाघरों में लग गई है.’मेरी प्यारी बिंदु’ भारत में 750 और विदेशों में 325 स्क्रीन पर रिलीज़ हो गयी है. वहीं ‘सरकार-३ को ‘मेरी प्यारी बिंदु’ से ज़्यादा स्क्रीन पर रिलीज़ किया गया है. सरकार-३ भारत में 1425 और विदेश में 400 स्क्रीन पर रिलीज़ हो रही है. वहीं अभी भी कई मल्टीप्लेक्स बाहुबली-२ शो चला रहे हैं.
स्क्रीन के मामले में भले ही सरकार-३ आगे हो लेकिन ‘मेरी प्यारी बिंदु’ का भी कोई कम क्रेज़ नहीं है. कोन सी फिल्म कितना कमाती है ये तो पहले दिन के बाद ही पता चलेगा। लेकिन इस समय सबसे बड़ा सवाल ये है की क्या बाहुबली-२ के सामने ये दोनों मूवी टिक पायेगी या नहीं। भले ही बाहुबली-२ को रिलीज़ हुए दो हफ्ते हो गये हों, लेकिन अभी भी बाहुबली-२ की ताबड़तोड़ कमाई जारी है. सिनेमाघरों में फिल्म बाहुबली-२ का शो अभी भी हाउसफुल जा रहा है.
फिल्म समीक्षकों के अनुसर तीनों ही फिल्में ठीक कमाई कर सकती है. दोनों ही फिल्म का जॉनर बाहुबली-२ से एक दम ही अलग है. जहां सरकार-३ एक क्राइम पर आधारित फिल्म है, वहीं ‘मेरी प्यारी बिंदु’ रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. ‘सरकार-३’ और ‘मेरी प्यारी बिंदु’ के पास वैसे केवल एक ही हफ्ता है कमाई के लिए. अगले हफ्ते ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ , हिंदी मेडियम’ , और ‘जद्दू इंजीनियर’ जैसी फिल्में रिलीज़ हो रही हैं. इन सब फिल्मों का दर्शक बे ख़बरों से इंतज़ार कर रहे हैं. अब ये एक हफ्ते में ही दोनों फिल्में बाहुबली-२ का रिकॉर्ड तोड़ पता है या नहीं। ये अगले कुछ ही दिनों में पता चल जायेगा| अब देखना ये है की कौन सी मूवी किसका कितना रिकॉर्ड तोड़ता है.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.