मदर डेरी ने अपने ग्राहकों को एक बहुत बड़ा तोहफा दिया है.उन्होंने बताया है कि वह अपने डेरी और सफल प्रोडक्ट को कीमतों को कम कर देंगी।ये खुशखबरी सरकार के GST में बदलाव होने के बाद आई है। मदर डेरी जो कि भारत में दूध और खेती से जुड़ी प्रोडक्ट्स का बहुत बड़ा नाम है उन्होंने ये फैसला लिया है कि हम अपने ग्राहकों को पूरी तरह से फायदा देंगे। ये नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी।

किस किस पर चीजों पर कीमतें कम होंगी

सरकार की घोषणाओं के बाद यूएचटी दूध, पनीर, घी, मक्खन, चीज़ और मिल्कशेक जैसे कई उत्पादों की कीमतों में कमी होनी है। इन उत्पादों पर जीएसटी को 5-18% से घटकर 0-5% कर दी गई हैं। उदाहरण के लिए, 1 लीटर यूएचटी दूध 77 रुपये से घटकर 75 रुपये का हो जाएगा।
रोजाना इस्तेमाल करा जाने वाला पैकेट बंद दूध GST मुफ्त

रोजाना इस्तेमाल होने वाला पैकेटबंद दूध जैसे फुल क्रीम दूध, टोन्ड दूध, गाय का दूध, आदि हमेशा से ही जीएसटी मुक्त रहे हैं और आगे भी इनपर कोई जीएसटी नहीं देना होगा।
मदर डेयरी के प्रबंध निदेशक मनीष बंदलिश ने कहा कि डेयरी और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों की एक विस्तृत शृंखला पर जीएसटी में हालिया कटौती एक प्रगतिशील कदम है। इससे खपत में उल्लेखनीय वृद्धि होगी और सुरक्षित, उच्च-गुणवत्ता वाले पैकेज्ड उत्पादों को अपनाने में तेजी आएगी।

अचार की कीमतों में भी बदलाव हुआ,

कंपनी के मुताबिक आम-नींबू समेत सभी तरह के अचार के 400 ग्राम के पैक की कीमत 130 रुपये से कम करते हुए अब 120 रुपये कर दी गई है। इसके अलावा टमाटर की प्यूरी का 200 ग्राम का पैक 27 रुपये की जगह 25 रुपये का हो गया है। नारियल पानी का 200 एमएल पैक 55 रुपये की जगह 50 रुपये का और मिक्स्ड फ्रूड जैम का आधा किलो का पैक 180 रुपये के बजाय 165 रुपये का मिलेगा आने वाले दिनों मिलेगा।
घी के दाम में सबसे ज्यादा कटौती देखने को मिली

मिल्कशेक 28 रुपये का मिलेगा, मौजूदा समय में इसके दाम 30 रुपये हैं। 100 ग्राम का मक्खन 58 रुपये का मिलेगा। पहले इसके दाम 62 रुपये थे। इसी तरह गाय का एक लीटर घी 750 रुपये की जगह 720 रुपये का मिलेगा। 500ml गाय का घी जार 380 रुपये से घटकर 365 रुपए में मिलेगा। इसके अलावा कंपनी का प्रीमियम गिर गाय का घी (500ml) अब 999 रुपये के बजाय 984 रुपये में मिलेगा।
SHIVAM SINGH
BJMC 3







Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.