प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 75वां जन्मदिन है।मोदी को जन्मदिन की दुनिया भर से बधाई मिल रही हैं
राहुल गांधी ने दी पीएम को जन्मदिन की बधाई

कांग्रेस सांसद एवं लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने X पर पोस्ट करके पीएम मोदी को जन्मदिन और उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं दी।
डोनाल्ड ट्रंप ने फोन फोन पर दी पीएम मोदी को बधाई

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को ही देर शाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से फोन पर बातचीत की उस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिन पर उनको शुभकामनाएं भी दे दीं. राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ हुई
अपनी बातचीत को साझा किया. उन्होंने लिखा, “मेरे मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शानदार फोन कॉल हुई. मैंने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. वह अद्भुत काम कर रहे हैं। मोदी रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध समाप्त करने के लिए आपके समर्थन के लिए धन्यवाद।
इजराइल के पीएम ने दीं बधाई

इजराइल के प्रधानमंत्री ने बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी मेरे अच्छे दोस्त हैं”, आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ. आपने जीवन में भारत के लिए बहुत कुछ हासिल किया है। और हमने मिलकर भारत-इजरायल की दोस्ती को अच्छे मुकाम तक पहुंचाया है।
मैं आपसे मिलने का इंतजार कर रहा हूँ, क्योंकि हम अपनी साझेदारी और दोस्ती को और भी ऊँचाइयों पर ले जा सकते हैं. जन्मदिन मुबारक, मेरे दोस्त!”
सीएम योगी और BSP सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री को दिया बधाई संदेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और उन्हें 140 करोड़ भारतीयों की आशाओं एवं आकांक्षाओं का पथप्रदर्शक बताया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘140 करोड़ भारतीयों की आशाओं-आकांक्षाओं के संवाहक, वैश्विक मंच पर ‘नए भारत’ को अग्रिम पंक्ति में प्रतिष्ठित करने वाले, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता, हम सभी के मार्गदर्शक, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की संकल्पना को साकार करने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी इस मौके पर प्रधानमंत्री को बधाई दी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 75 साल के हो गये है ’’
अखिलेश यादव ने कैसे दी पीएम मोदी को बधाई

पीएम मोदी के जन्मदिन पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने लिखा, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को स्वस्थ, सार्थक, सौहार्दपूर्ण, समावेशी, सकारात्मक जीवन की शुभकामनाओं के साथ जन्मदिन की हार्दिक बधाई.
पीएम के जन्मदिन पर दिल्ली सरकार मनाएगी सेवा पखवाड़ा
दिल्ली सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाएगी। और इस दौरान 75 नई सेवाएं और योजनाएं जनता को सौंपी जाएगी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि कई योजनाओं का शिलान्यास और रुके हुए काम अब जल्दी किए जाएंगे।
बनारस में कुछ इस तरीके से मनाया गया प्रधानमंत्री का जन्मदिन

प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र वाराणसी में उनके जन्मदिन पर पूरी तरह आध्यात्मिक रंग में रंगा नजर आया है। प्राचीन दशाश्वमेध घाट पर अन्नपूर्णा ऋषिकुल ब्रह्मचर्य आश्रम और शास्त्रार्थ महाविद्यालय के 75 वेदपाठी बटुकों ने पारंपरिक वेशभूषा में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां गंगा का पूजन-अर्चन और दुग्धाभिषेक किया गया |
इस दौरान शंख ध्वनि और मोदी-मोदी के नारे गूंजते रहे. बटुकों ने हाथों में पीएम मोदी की तस्वीरें थाम कर उनकी दीर्घायु और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना की।
SHIVAM SINGH
BJMC 3







Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.