नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दिए गए एक बयान से आलोचनाओ से घिर गये हैं. अखिलेश यादव ने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि देश में यूपी, मध्य प्रदेश, दक्षिण भारत हर जगह के जवान शहीद हुए हैं लेकिन गुजरात का कोई भी जवान शहीद हुआ हो तो बताओ.
अखिलेश यादव के इस बयान को सुनने के बाद केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा की अखिलेश यादव जब से यूपी में चुनाव हारे हैं उनकी मानसिक स्थिति बिगड़ गयी है . साथ ही उन्होंने कहा की अखिलेश यादव राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दों पर ऐसे गैर जिम्मेदराना बयान दे रहे हैं.
दूसरी ओर यूपी चुनाव में गठबंधन की पार्टी कांग्रेस ने अखिलेश यादव के इस बयान से सहमति नहीं दिखाई. कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता अजय कुमार ने कहा की अखिलेश के इस बयान से हम सहमत नहीं. साथ ही उन्होंने कहा की जवान देश का होता है उसे किसी राज्य से जोड़कर बयानबाज़ी करना सही नहीं.
बाबा रामदेव ने अखिलेश यादव के इस बयान का विरोध करते हुए कहा कि किसी भी राजनीतिक दल को ऐसी ओछी सोच रख कर निम्नस्तरीय बयान नहीं देना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस गुजरात से सरदार पटेल और नरेन्द्र भाई जैसे लोग आते हैं, ऐसे गुजरात के बारे में इस तरह की टिप्पणी करना ही अशोभनीय है.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.