पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को फिर से जान से मारने की धमकी मिली है, धमकी में कहा गया है कि तुम्हे 24 दिसंबर से पहले जान से मार देंगे और तुम्हारी सारी बाहुबली निकल जाएगी |
कहा से आयी धमकी
इस बार पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी पाकिस्तान से व्हाट्सएप कॉल और मैसेज के जरिए आयी है उसमें वह खुद को लॉरेंस विश्नोई गैंग का सदस्य बता रहा है, धमकी देने वाले ने 9 सेकंड का एक वीडियो भी जारी किया है| धमकी देने वाले ने कहा है कि तुम पर मेरी नजर है। 24 दिसंबर से पहले सरप्राइज मिल जाएग। लॉरेंस भैया ने तुम्हें कॉल किया था, क्यों नहीं उठाया। सांसद हो तो सांसद बंद कर रहो। तुम्हारी औकात पता लग जाएगी। वॉट्सऐप अकाउंट से धमकी देने वाले ने लिखा है कि तुम बहुत जल्द मरोगे। सिद्धू मुसेवाला की तरह तुम भी मरोगे। तुम्हें इतनी गोली मारेंगे, खोपड़ी और हड्डी तक नहीं मिलेगी। निकलो तुम घर से बाहर। देखते हैं तुम कितने बड़े बाहुबली हो।
कई बार मिल चुकी है धमकी
इससे पहले सात नवंबर को छठ के संध्या अर्घ्य पर सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली थी। धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताया था। सांसद के पीए मो. सादिक आलम के मुताबिक, दिल्ली स्थित पप्पू यादव के आफिस में वॉट्सऐप पर धमकी भरे मैसेज किए गये थे।
13 नवंबर को भी पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली है, धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस विश्नोई का दोस्त बताया था और 15 दिनों के अंदर उनके आवास अर्जुन भवन को उड़ा देंने की धमकी दी थी।
दिवेश कुमार
BJMC 1
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.