भारत से कनाडा के 41 राजनयिकों की वापसी के बाद वीजा सेवा देने वाले वीएफएस ग्लोबल ने साफ किया है कि उसके कामकाज पर इसका असर नहीं होगा। वीएफएस ने कहा है कि कनाडा के लिए वीजा एप्लीकेशन पर काम कर रहे उसके सेंटर 10 बड़े भारतीय शहरों में खुले रहेंगे। वीएफएस के ये सेंटर दिल्ली, जालंधर, चंडीगढ़, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता और पुणे में चलते रहेंगे।

कनाडा ने वापस बुलाए 41 राजनयिक*
कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने कहा है कि उनकी सरकार ने 41 कनाडाई राजनयिकों और उनके 42 परिवार के सदस्यों को भारत से वापस बुला लिया है। इसके पीछे भारत का मनमाने ढंग से उनकी सुरक्षा हटाने का फैसला है। इससे उनकी सुरक्षा खतरे में पड़ सकती थी। कनाडा के भारत में तैनात 62 राजनयिकों में से 41 के वापस बुलाए जाने से वीजा और दूसरे कामकाज पर भी असर होने की बात कही जा रही है।
*भारतीयों के लिए धीमी हो जाएगी वीजा प्रक्रिया: कनाडा*
कनाडा के इमिग्रेशन मंत्री मार्क मिलर ने कहा था कि भारत के बीच चल रहे राजनयिक विवाद का असर वीजा प्रक्रिया पर भी होगा। इससे कनाडा आने के इच्छुक भारतीयों के लिए वीजा प्रक्रिया धीमी हो जाएगी। मिलर ने कहा कि आईआरसीसी भारत में कनाडाई कर्मचारियों की संख्या में कमी लाएगा। आईआरसीसी कर्मचारियों की संख्या को 27 से घटाकर सिर्फ 5 किया जा रहा है। ऐसे में इसका असर वीजा प्रक्रिया पर भी देखने को मिलेगा।
Name – shubhangi
Class – BAJMC-1
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.