बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ‘डियर माया’ केे जरिये बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी कर रही हैं. इस बीच ‘डियर माया’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है.
इस ट्रेलर में मनीषा कोइराला एक बूढी महिला के करिदार में नजर आ रही हैं. ट्रेलर में दिखाया गया है कि माया ने 20 सालों से अपने घर से बाहर नहीं निकली हैं और अकेले ही रहती हैं.
इसके अलावा उन्हीं के पड़ोस में रह रही दो लड़कियां उन्हें नयी जिंदगी में लाने के लिए एक काल्पनिक लड़के की तरफ से लव लैटर्स लिखने लगती हैं. इस वजह से माया के मन में नयी उम्मीद जागने लगती है.
जिस वजह से माया अपना सब कुछ बेचकर उस लड़के की तलाश में निकल पड़ती है. और अपनी नयी ज़िन्दगी जीने का रास्ता तलाशती है. जिससे दोनों लड़कियों को अपनी गलती की अहसास होता है. और वो दोनों लड़किया माया की तलाश में निकल पढ़ती है.
मनीषा कोइराला की यह फिल्म ‘डियर माया’ 2 जून को रिलीज होगी.मूवी का ट्रेलर लोगो को भट पसंद आ रहा है.
क्या लोगो को ये मूवी भी पसंद आती है या नहीं?
मूवी का ट्रेलर आप यह देख सकते है.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.