एनसीईआरटी ने 12वीं के हिस्ट्री के सिलेबस में बदलाव करते कई चैप्टर हटा दिए हैं. कौन से चैप्टर हटे हैं और क्या हैं ये बदलाव….
नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग, एनसीईआरटी ने क्लास 12वीं का इतिहास विषय का पाठ्यक्रम बदला है. इसके तहत कई चैप्टर सिलेबस से हटा दिए गए हैं. इनमें मुख्य तौर पर मुगल इम्परर चैप्टर को हटाया गया है यानी अब छात्र मुगल साम्राज्य का इतिहास नहीं पढ़ेंगे. इस सिलेबस के मुताबिक अब सभी बोर्ड जहां एनसीईआरटी की किताबें चलती हैं, वे इस नये नियम को मानेंगे. मुख्य तौर पर सीबीएसई बोर्ड के सिलेबस में बदलाव होगा. इसके अलावा यूपी बोर्ड ने भी कई एनसीईआरटी की किताबों को पूर्ण रूप से लागू की हैं, वहां भी ये बदलाव होगा.
इस साल से होगा लागू एनसीआरटी का सिलेबस
ये बदलाव एकेडमिक सेशन 2023-24 से लागू होगा. अपडेटेड क्यूरिकुलम के मुताबिक एनसीईआरटी ने ‘किंग्स एंड क्रॉनिकल्स; मुगल दरबार (सी. 16वीं और 17वीं सदी)’ इतिहास की किताब ‘थीम्स ऑफ इंडियन हिस्ट्री-पार्ट II’ से हटा दिए हैं. हिस्ट्री के साथ ही एनसीईआरटी ने सिविक्स के सिलेबस में भी बदलाव किया है.
‘विश्व राजनीति में अमेरिकी आधिपत्य’ और ‘द कोल्ड वॉर एरा’ जैसे चैप्टर हटा दिए हैं. इसके अलावा, कक्षा 12वीं की ‘स्वतंत्रता के बाद भारतीय राजनीति’ पाठ्य पुस्तक से ‘लोकप्रिय आंदोलनों का उदय’ और ‘एकदलीय प्रभुत्व का युग’ अध्याय हटा दिए गए हैं.
12वीं के साथ ही एनसीईआरटी ने दसवीं और ग्यारहवीं से भी कुछ किताबें हटायी हैं. क्लास 11वीं की टेक्सट बुक ‘थीम्स इन वर्ल्ड हिस्ट्री’ से ‘सेंट्रल इस्लामिक लैंड्स’, ‘संस्कृतियों का टकराव’ और ‘औद्योगिक क्रांति’ जैसे अध्याय हटा दिए गए हैं.
दसवीं के सिलेबस में भी हुआ बदलाव ?
इसी प्रकार कक्षा 10वीं की पाठ्यपुस्तक ‘लोकतांत्रिक राजनीति-II’ से ‘लोकतंत्र और विविधता’, ‘लोकप्रिय संघर्ष और आंदोलन’, ‘लोकतंत्र की चुनौतियां‘ पर अध्याय हटा दिए गए हैं.
यूपी बोर्ड ने अपडेट किया नया सिलेबस
NCERT में हुए बदलाव के बाद अब एक्शन में दिखा यूपी , यूपी बोर्ड ने भी अपने सिलेबस में बदलाव किया. उत्तर प्रदेश बोर्ड सेक्रेटरी दिब्यकांत शुक्ल ने इन बदलावों को कंफर्म करते हुए ये कहा कि नये सिलेबस को यूपी बोर्ड सिलेबस 2023-24 में अपडेट कर दिया गया है. ये जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर ही उपलब्ध करा दिया जाएगा. इसके साथ ही नये सिलेबस के साथ किताबें बाजार में उपलब्ध कर दी गई हैं.
Utsav Pandey (PG II)
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.